कुछ दोस्त कम वक्त के लिए मिलकर भी खास बन जाते है और जिंदगी में एक प्यारी सी याद बन कर रह जाते है।बात कुछ 4-5 साल पहले की है...जब मेरा B.ed में एडमिशन हुआ। वहा सब लोग नए थे मेरे लिए ...हां कुछ लोग जान पहचान के थे पर मेरी क्लास में सारे ही लोग मेरे लिए नए थे ।मुझे क्लास में रेगुलर जाते हुए 4_5 दिन हुए थे...एक तो अपने BSC वाली फ्रेंड्स को बहुत मिस किया करती थी तो BSC में कॉलेज इतना बंक मारने के बाद b.ed में रोज़ जाने का जी ही नहीं चाहता था। एक