2 सीरियल किलर सुबह पुलिस का साईरन रोजमेरी सोसाइटी के हर शख्स को सुनाई दे रहा हैI पुलिस ने अमन की कार के आसपास घेराबंदी कर रखी हैI अब मीडिया के कैमरे पुलिस की जीप से निकलते इंस्पेक्टर अनुज मोहसिन पर फ़्लैश होने लगे तीस साल का अनुज दिखने में हैंडसम, सांवला रंग, लम्बा कद, सीना चौड़ा चेहरे पर दाढ़ी, गहरी नीली आँखें और वर्दी पर इतने सारे मैडल I अनुज की गिनती काबिल अफसर में होती हैI अब वह सभी मीडिया वालों को अनदेखा करकर अमन की गाड़ी की तरफ बढ़ गयाI उसने अंदर झाँककर देखा तो अमन