Part - 9सब बहुत बुरा था मेरे लिए एक स्थिति और हुई मेरे साथ जब क्रिसमस सेलिब्रेशन था स्कूल में हम पीछे बैठके हंस रहे थे, प्रिंसिपल मैम ने मुझे और प्रियंशु को आगे बुला के खड़ा कर दिया अपने सामने क्योंकि प्रियंशु भी फंसा था मेरे साथ। हम दोनों बस मुँह नीचे करके खड़े गए साइड में। और हम दोनों स्टिल हंसी ही रहे थे बेशर्मी की निशानी। लेकिन मेरे लिए स्थिति इसीलिए खराब थी क्योंकि सेलिब्रेशन में रुही का भी प्ले था जब वो शुरू हुआ तो प्रिंसिपल मैम मुझे देखती रही और मैं पूरे प्ले के टाइम