इस बार अगर बेटा नही हुआ तब देखना तू " राजीव ने अपनी पत्नी सुरेखा की बांह को कस कर पकड़े हुऐ दांत पीस कर बोला।सुरेखा और राजीव की शादी को 10 साल बीत चुके थे, शादी के बाद से ही राजीव और उसके परिवार ने सुरेखा पर हमेशा इस बात का दबाव डालते थे कि उन्हें बेटा ही चाहिए। शादी के एक साल हो चुके थे और इसी बीच सुरेखा पहली बार माँ बनने वाली थी। सुरेखा के माँ बनने की बात जब घर में सब को पता चली तो सब बेहद खुश हुए लेकिन सुरेखा के मन में