शोहरत का घमंड - 113

  • 294
  • 87

माया को सामने देख आर्यन का चेहरा गुस्से से लाल हो जाता है और वो गुस्से में बोलता है, "तुम क्या कर रही हो यहां पर ????तब माया बोलती है, "स्वीट हार्ट तुम्हारा ही इंतजार कर रही हूं "।तब आर्यन बोलता है, "बकवास बंद करो और मेरे सामने से हटो "।तब माया बोलती है, "नहीं हटूंगी बोलो क्या कर लोगे"।तभी आर्यन बोलता है, "कर तो तुम्हारे साथ कुछ भी सकता हूं मैं, और ये तुम भी अच्छी तरह से जानती हो तब माया बोलती है, "मुझे धमकी दे रहे हो"।तब आर्यन बोलता है, "तुम्हारी औकात भी नहीं है, की मैं तुम्हे