चांद और उसकी प्रेम कहानी

  • 1.4k
  • 501

अनोखी प्रेम कहानी: "चाँद और उसकी परछाई"यह कहानी है एक ऐसी दुनिया की, जहाँ प्रेम इंसानों के बीच ही नहीं, बल्कि प्रकृति और उसकी अद्भुत शक्तियों के बीच भी जन्म ले सकता है।चाँद की अकेलापनचाँद, जो हर रात आसमान में अपनी चमक बिखेरता था, भीतर से बेहद अकेला था। वह धरती की सुंदरता को देखता, तारों के साथ खेलता, लेकिन उसके पास कोई ऐसा नहीं था जिससे वह अपनी बात कर सके। हर रात उसे लगता कि उसकी चमक के पीछे सिर्फ एक खालीपन छिपा हुआ है।एक दिन, चाँद को महसूस हुआ कि धरती पर एक नदी है, जिसकी लहरें