जिन्दगी समय के साथ नए मोड़ लेती ही रहती है। कब कहा लाकर खड़ा कर दे ,कोई नही जानता। या यूं कहे कि संघर्ष और समझौते का दूसरा नाम जीवन है। ऐसे ही अनगिनत किस्से अपने दामन मे लपेटकर जिंदगी नया रूप लेते हुए आगे अपनी रफ्तार के साथ बढ़ती चली जाती है। ऐसा ही एक किस्सा है एक ऐसी लड़की का जो अपनी जिंदगी अपने हिसाब से चलाने का ज़ज्बा रखती थीं, पर कहते है ना कि कब क्य़ा हो नहीं पता चलता है वैसा ही उसके साथ हुआ जिसने उसकी जिंदगी बदल कर रख दी। उसे भी एक