क्रिश जज के केबिन से भाग कर बाहर की तरफ ही जा रहा था के किसी से जोरों से टकरा गया । और इससे पहले कि वो गिरता दो मजबूत बाजू ने उसे कंधे और पेट के बल थाम लिया ।वहीं पीछे सम्राट जो जज के केबिन के थोड़े ही दूर पर क्रिश के इंतजार में खड़ा हुआ था क्रिश को भागते हुए देखकर चीखकर बोला,"अरे बड़ी संभल कर।"मोक्ष जो गिरने से पहले ही क्रिश को संभाल चुका था उसके बाहर निकले tummy को पिंच करते हुए मुंह बना कर बोला "क्या है ये ??कितने दिन का खाना ठूस कर रखा