इधर उधर की - 2

  • 1.2k
  • 432

मरुधर एक्सप्रेस के स्टॉपेज है--ईद गाह, अछनेरा, भरतपुर, नदबई,  खेड़ली मंडावर, बांदीकुईहम सेकंड ac मे बैठ गए थे।बातचीत करने लगें।मुझे DCM साहब के साथ खेड़लीतक जाना था।और विवेक को मंडावर।ट्रेन लेट थी  इसलिए हम करीब12 बजे खेड़ली पहुंचे थे।मैं और DCM महोदय खेड़ली उतर गये थे।हमने खेड़ली स्टेशन का निरीक्षण किया।यात्री सुविधाएं व अन्य चीजों का जायजा लिया।बुकिंग में टिकट आदि स्टॉक व सभी कार्य देखे थे।दोपहर मे  स्टेशन मास्टर ने  हमारे लिये होटल से खाना मंगाया था।उन दिनों बांदीकुई से बरेली के बीच सवारी गाड़ी चलती थी।यह ट्रेन कोरोना के दौरान बन्द हुई फिर दुबारा अभी तक नही चली