यूवी के पापा की बाते सुन कर यूवी की मां बोलती है, "आप ये क्या बोल रहे हैं, यूवी की शादी क्यों नहीं होगी ????तब यूवी के पापा बोलते हैं, "क्योंकि वो मेरा बेटा है और मेरे कारोबार को आगे ले कर जाएगा और अगर वो शादी ब्याह के चक्कर में पड़ गया तो मेरा तो सारा का सारा कारोबार डूब जाएगा"।तब यूवी की मां बोलती है, "तो फिर आपने क्यों की थी शादी, आपको भी शादी नहीं करनी चाहिए थी "।तब यूवी के पापा बोलते हैं, "मेरे बाप ने जबरदस्ती करवा दी थी मेरी शादी, वरना मैं भी कभी