इश्क दा मारा - 49

  • 825
  • 408

रानी की बाते सुन कर यूवी को बहुत गुस्सा आता है और वो बोलता है, तुम्हारा दिमाग तो खराब नहीं हो गया है ये कैसी बकवास बाते कर रही हो, और मैने तुमसे कहा था न कि मुझ से दूर रहा करो, अब जाओ यहां से ।उसके बाद रानी वहां से चली जाती है।रात होती है............गीतिका घर आ जाती है। और सभी उसकी आव भगत में लगे रहते हैं। तभी गीतिका के फूफा जी बोलते हैं, वैसे तुम्हे क्या हो गया था, और तुम कैसे चक्कर खा कर गिर गई थी ।तब गीतिका बोलती है, पता नहीं कैसे चक्कर आ गया था