वीर हनुमान साधना

कलयुग में हनुमान जी एक जागृत देव हैं । इस युग में भी बहुत सारे साधक हनुमान जी का दर्शन प्राप्त करने का दावा करते हैं । भारत के हर राज्य में इनका मंदिर  है। मंगलवार और शनिवार को इनकी पूजा हर प्रांत में देखने को मिलता है। हनुमान जी का पूजा और ध्यान से साधक के अंदर वीर भाव जागृत होता है। जीवन से आलस्य दूर होता है, कुछ कर गुजरने का चाहत जागरूक होता है इसके साथ मन से निराशा दूर  होकर जीवन आनंदमेंय से गुजरने लगता है। जो साधक इनकी सिद्धि पाना चाहते हैं उनकी दर्शन करना चाहते हैं