घर के बाहर ...... तेज गरज के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी .... जिससे अमित भींग जाता है जो गाड़ी से फाइल्स लेने गया था ।फाइल्स को कैसे भी बचा कर ले आया ....रूचि किचेन में थी ....डिनर की तैयारी कर रही थी ।लेकिन उसे समझ में नहीं आ रहा था क्या बनाऊं ?क्योंकि रूचि को अभी ज्यादा कुछ बनाने नही आता है । फिर सोचने लगती हैं क्या बनाऊं ??अमित अपने ऊपर से पानी को अपनी हाथों की मदद से हटा रहा था । लेकिन बारिश की वजह से वो भींग चुका था तो कपड़े गीले हो चुके थे