लेख-सर्द हवाएं*******"" यूं तो सर्दियों के मौसम में जब सूर्य की पृथ्वी से दूरी बढ़ जाती है, तब ठंडी और बर्फीली हवाएं चलती हैं। हमारा देश धार्मिक आध्यात्मिक मान्यताओं वाला है, विज्ञान के बढ़ते कदमों के बीच भी हम आज भी धर्म, शास्त्र, नक्षत्रों को नजरंदाज नहीं कर रहे हैं और न ही इसकी संभावना है। नक्षत्रों और राशियों के अध्ययन से प्राप्त पुरातन निष्कर्षों के अनुसार जब मृगशिरा नक्षत्र में सूर्य की स्थिति मिथुन राशि पर होती है तब यह ऋतु चक्र प्रारंभ होकर शिशिर बसंत, ग्रीष्म, वर्षा, शरद और क्रमशः हेमंत ऋतु आती है।