मेरा जीवन का पहला धूमावती साधना और अनुभव

  • 1.4k
  • 411

नमस्कार दोस्तों मेरा कहानी पर आप सभी का स्वागत है। मैं जब दसवीं पास किया और इसके बाद मैं कुछ छोटा-मोटा नौकरी करना चाहता था। जिससे मेरा छोटा-मोटा खर्च का जुगाड़ हो जाए। इसी सोच  मैं हाथ पैर मारने लगा पर कहीं पर भी मुझको नौकरी नहीं मिल रहा था। जब मैंने देखा कि नौकरी पाने में असफल हो रहा हूं तब मेरे मन में एक ख्याल आया क्यों ना मैं एक ऐसा साधना करूं जिससे मेरा छोटा-मोटा नौकरी लग जाए ।इसी सोच में मैंने गूगल बाबा के पास गया और सर्च करने लगा कहीं पर तो मेरे मन मुताबिक साधना