उन गुंडों की बाते सुन कर आलिया डर जाती हैं। मगर फिर भी वो हिम्मत दिखाती है, और बोलती है, "मेरे सामने ज्यादा बकवास करने की जरूरत नहीं है, और मैं तुम्हारी बातों से डरने वाली भी नहीं हूं"।तब गुंडा बोलता है, "पता नहीं ये सुंदर लड़किया इतना घमंड क्यों दिखाती है, यार देखो मैं तो बोल रहा हूं कि ननद के साथ भाभी को भी ले चलते हैं "।तब आलिया बोलती है, "हाथ लगाने की कोशिश भी मत करना मुझे समझे, वरना सबके सामने एक थप्पड़ मारूंगी "।तब गुंडा बोलता है, "तुझे क्या लगता है कि तेरी इन बातों