नशे की रात - भाग - 9 (अंतिम भाग)

  • 1k
  • 2
  • 483

राजीव दंग होकर अनामिका को घर से बाहर जाते हुए देख रहा था। इस समय उसका पूरा नशा उतर चुका था। लेकिन उसे इस सब में अपनी कोई भी गलती नहीं दिखाई दे रही थी क्योंकि यह सब तो उनकी हाई प्रोफाइल ज़िंदगी में आम बात थी। अरुण और वैभवी के साथ अनामिका घर से बाहर निकल गई। बाहर निकलकर अरुण ने जैसे ही वैभवी की तरफ़ देखा तो नज़र मिलते ही वैभवी की आंखें नीचे झुक गईं। झुकी हुई आंखों से उसने कहा, "मुझे माफ़ कर देना अरुण।" उसके बाद वैभवी ने अनामिका की तरफ़ देखकर कहा, "मेरी गलती