You Are My Choice - 40

  • 1.7k
  • 900

आकाश श्रेया के बेड के पास एक डेस्क पे बैठा। "यू शुड रेस्ट। हम बाद में.." उसे बीच में रोकते हुए श्रेया ने कहा, "नहीं। मुझे आज ही और अभी ही बात करनी है।" श्रेया की आवाज ऊंची और गंभीर थी।उसे हाइपर होता देख आकाश ने धीमी आवाज में कहा, "ओके.. ओके। काम डाउन। बोलो क्या कहना है।""आकाश.. मुझे पता है, मेने तुम्हे बहुत हर्ट किया है, बैक धेन। इन स्कूल।"आकाश समझ गया था कि वो अभिभी उसी बात पे अटकी हुई है। "श्रेया। मेने तुम्हे पहले भी कहा है, भूल जाओ इसे।" आकाश ने उसका हाथ पकड़ते हुए कहा।"कैसे भूल जाऊ..!