वह कौन था

  • 909
  • 324

वह कौन था ? / कहानीएक सत्य घटना पर आधारित कहानी /शरोवन***'अरे यह थापा है बड़ा ही काम का आदमी. हम स्टूडेंट्स की तो बहुत ही हेल्प कर देता है. बहुत इमानदार भी है, मगर उसमें दो ही कमियाँ हैं. एक तो पीता बहुत है और दूसरा आज तक इंटर पास नहीं कर सका है. हाईस्कूल में उसने पंचवर्षीय योजना पूरी की थी और अब इंटर में भी पांच सालों में पास नहीं हो सका है. हर साल प्राइवेट फार्म भरता है. तू उसके लिए बस एक रंगीन बोतल का प्रबंध कर लेना.'*** 'मे आई कम इन सर ?''?'- ग्यारवीं कक्षा