भावी पीढ़ियों की सोच

  • 858
  • 327

आज मैं नाई की दुकान पर बाल-दाढ़ी बनवाने गया था।तब मुझे चाटर्ड एकाउंटन्ट फहीम भाई का कॉल आया।"क्या हुआ, मुनव्वर तूने पेरिस जाने के बारे में क्या सोचा?""ठीक है, एक बार मेरी बैचलर्स पढाई खत्म होते ही तैयारी शुरू कर दूंगा।" "अरे अभी से तुझे तैयारी करनी होगी, रियाज़ को मैंने पूछा तो उसने बताया कि जुलाई में it रिटर्न निकलता है।" "ठीक है, तब तक मेरा cibil स्कोर भी अच्छा हो जाएगा, फिर अपने प्लानिंग शुरू कर देंगे"ऐसे हमने बात की।तब वाहिद भाई ने पूछा, "कब जा रहे हो, पेरिस?"मै बोला, 'वाहिद भाई अभी पैसा जोड़ रहा हु, सुना है 15