आलिया फाइल ले कर जा ही रही होती हैं। तभी बाहर उसे अरुण मिलता है और बोलता है, "हेलो आलिया कहा जा रही हो"।आलिया उसे गुस्से में देखती हैं और बिना कुछ कहे वहां से चली जाती है।अरुण अंदर जा कर आर्यन से बोलता है, "यार तूने ये अपनी बीवी को कहा भेजा है, जो इतने गुस्से में गई है"।तब आर्यन बोलता है, "तू उसका हाल चाल पूछने आया है मुझ से "।तब अरुण बोलता है, "अरे नहीं यार, मैं तो तुझ से मिलने आया हूं "।तब आर्यन बोलता है, "हा तो चुप चाप बैठ जा, मैं कुछ जरूरी काम