श्री राम कृपा मानस महाग्रन्थ

  • 1k
  • 1
  • 390

एक अभिब्यकती श्री राम कृपा मानस और प्रभु श्री राम के प्रति : प्रदीप ठाकुर l **************** हमारी "श्री राम कृपा मानस" मे श्री राम नाम के महिमा अद्भुत, अदृश्य छिपी हुई है और यह गरिमामयी धर्मग्रन्थ की उपयोगिता और महत्ता तब तक बनी रहेगी जब तक प्रभु श्री राम की इस धरा पर नाम जपा जायेगा और प्रभु श्रीराम के कृपा तब तक बरसती रहेगी जब तक सूरज और चाँद चमकती रहेगी l साथ ही साथ यह भी कहना औचित्य और ध्रुब सत्य मना जायेगा कि जहाँ श्री राम का जयगान होते वहां पवन पुत्र हनुमान का उपस्थिति अनिवार्य