शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 30

  • 567
  • 192

"शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल"( पार्ट -३०)युक्ति का भाई डाक्टर शुभम को युक्ति की कहानी बताता है।अब आगे...रवि:-'युक्ति नेपकिन लेने गई। मां ने कुछ सोचा और बाद में नींबू पानी में जहर डाल दिया। युक्ति नैपकिन ले आई और नींबू पानी में जहर डालना चाह रही थी, मां ने कहा कि नींबू पानी में तुमने जहर मिलाया गया है।  जहरीले तरल पदार्थ को सही जगह पर रख दिया गया है। अब इसमें  शुगर मिलाना बाकी है। मानसिक विकार के कारण युक्ति को अधिक कुछ याद नहीं रहता था, उसे लगता था कि उसने जहर मिला दिया है।  फिर