गिरोह

  • 2.1k
  • 606

एक रात एक गांव में चोरों का एक गिरोह घुस आया। और गांव को लूटने की साजिश रचने लगा।नन्हू अपनी खटिया पर लेटा लेटा उनकी सभी बाते सुन रहा था। और डर से कांप भी रहा था। की कही वे उसे जगा पाकर कुछ गलत न कर दे। अथवा उसे धमकी देकर अपने में शामिल न कर लें। कुछ देर बाद वे सभी वहा से चले गए और रात बीती। भोर होते ही नन्हू ने गांव के सरपंच काका को ढेर बाते बता दी। रात का सारा हाल कह सुनाया। और रुंधे मुंह से बोल पड़ा की काका गांव पे