ड्रीम गर्ल

  • 1.3k
  • 417

अर्जुन को रोज रात को सपना आता।हसीन सपना।सपने में उसे एक सुंदर लडक़ी नजर आती।और दिन भर वह सोचता रहता सपने में दिखने वाली लड़की कौन है?उसका नाम क्या है?सपने में आने वाली लड़की हकीकत मे है या फिर उसकी कल्पना मात्र है।सच्चाई जानने केलिय वह हर जगह बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,बाजार और पार्को मे और भीड़ जहाँ भी उसे नजर आती।वह सपने में दिखने वाली लड़की को तलाश करने लगा।उसे जगह जगह खोजने लगा।वह उसे कहीं भी नही मिली।तब उसने मां लिया सपने बन्द आंखों का भृम होते हैं जो नींद खुलने पर टूट जाते हैं।वह लडक़ी भी एक सपना