न काम के न काज के. घन्टा बजाते रहो बस

  • 588
  • 219

नेता लोग काम करें या न करें, पर जनता को यह महसूस होना चाहिए कि वे काम कर रहे हैं। यह बात कुछ ऐसी है जैसे किसी फिल्म में हीरो का दिखना जरूरी है, चाहे वह असल में कुछ करे या न करे। आइए, इस पर एक हास्य व्यंग्य रूप में नजर डालते हैं।   नेता जी का दिननेता जी सुबह उठते ही सबसे पहले अपने सोशल मीडिया टीम को बुलाते हैं। "भाई, आज कौन सा नया प्रोजेक्ट शुरू करना है?" टीम जवाब देती है, "साहब, आज एक नया पुल बनाने की घोषणा करनी है।" नेता जी मुस्कुराते हुए कहते हैं,