हर सास की एक ही आस - सर्वगुण संपन्न बहू

  • 1.1k
  • 1
  • 330

शहर के बाज़ार में एक बहुत बड़ी इमारत थी, उसमें एक भव्य समारोह का आयोजन किया था | जिस पर लिखा था - “यहाँ से आप अपनी पसंद के अनुसार ‘बहू’ चुन सकती हैं |” देखते ही देखते औरतों का एक हुजूम वहाँ जमा होने लगा | सभी जल्दी से जल्दी उस इमारत में दाख़िल होने के लिए बेचैन थीं | लंबी क़तारें लग गई, धक्का – मुक्की करते, एक – दूसरे पर गिरते सब इमारत के अंदर जाने की कोशिश में लग गई |  इमारत के मेन गेट पर लिखा था - “बहू चुनने के लिए निम्न शर्ते लागू”