आखेट महल - 19

उन्नीस   यह सूचना मिलते ही सारे शहर में हर्ष की लहर दौड़ गयी। यह एक सप्ताह में रावसाहब का तीसरा चक्कर था दिल्ली का। लेकिन इस बार यह खबर वह ले ही आये कि केन्द्रीय सरकार के एक केबिनेट मंत्री ने इस महीने के आखिरी सप्ताह में नये बने अस्पताल के उद्घाटन की मंजूरी दे दी। व्यापक पैमाने पर उद्घाटन समारोह की तैयारियाँ शुरू हो गयीं। अस्पताल के नाम को लेकर पिछले पन्द्रह-बीस दिन से जो बवाल मचा हुआ था वह भी एकाएक समाप्त हो गया। जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कह दिया था कि नाम को लेकर