You Are My Choice - 35

  • 1.7k
  • 945

"सर..."  राखी ने रॉनित को रोका। "ही इस माई ब्रदर।""ओह।" रॉनित समझ नहीं पाया कि वो इस बात पे कैसे रिएक्ट करे।राखीमुझे लगा तो था कि कोई आयेगा जरूर बट मेरा सबसे निकम्मा भाई आएगा यह नहीं पता था। जैसे ही रॉनित ने उसे छोड़ा वो राखी का हाथ पकड़के अपने साथ ले गया।इस वक्त मुझे सर के साथ होने चाहिए था उसकी बजाए यह पागल मुझे अपने साथ लेके जा रहा है। वॉट शुड आई डु??राखी ने अपने भाई को जोर से बुलाते हुए कहा, "आदित्य चौहान...""क्या हुआ?" उसने राखी की तरफ देखने बोला।"ब्रो, आई एम हियर विथ माई बॉस।