जिंदगी के रंग हजार - 14

  • 726
  • 243

आंकड़े और महंगाईअरहर या तूर की दाल 180 रु किलोउडद की दाल 160 रु किलीचने 100 रु किलोआप कोई सी भी दाल ले ले या चने,मोठ, साबुत मशहूर या कोई और सबके दाम बढे है।गेंहू का आटा चक्की से पहले 25 या 26 रु किलो आता था।अब 35 या 36 रु किलो है।अलग अलग कम्पनियों का सील बन्ध आटा आता है वो तो और भी ज्यादा महंगा है।गेंहू के अलावा जो,बाजरा, मक्का,ज्वार आदि के भाव भी पिछले साल के मुकाबले बढ़े हैं और इनके आटे के दाम भी बढ़े हैं।पहले यह कहा जाता था।अरे आदमी और कुछ नही तो दाल