My Passionate Hubby - 2

  • 1.5k
  • 900

मेरे सर पर रखना…बाबा तू अपना हाथ…!सुख हो या चाहे दुख हो…तू हर पल रहना बस मेरे साथ…!!//हर हर महादेव//अब आगे–वहीं hall room से attached एक बड़ा सा kitchen बना हुआ था। जिसमें एक लड़की kitchen की तरफ मुंह करे हुए खड़ी थी। जिसकी वजह से उसकी बस back ही दिख रही थी। जिसको उसके लंबे काले घने लहराते बालों ने ढक रखा था।तभी वो लड़की किसी servant को आवाज देते हुए बोलती है, "रामू काका… रामू काका… मैं जब तक सब्जियां काट रहीं हूं। तब तक आप खीर में डालने के लिए मेवा (काजू, बादाम, किसमिस, etc…) काट लीजिए