गृहलक्ष्मी

  • 1.6k
  • 495

1.     गृहलक्ष्मी एक बार मुझे दोस्त के बेटे के विवाह के रिसेप्शन में जाने का मौका मिला । स्टेज पर खड़ी खुबसूरत नयी जोड़ी को आशीर्वाद देकर मैं नीचे उतर ही रहे था कि दोस्त ने आवाज देकर वापस स्टेज पर बुलाया और कहा कि दिनेश जी नवदंपति को आशीर्वाद के साथ आज कोई अच्छी शिक्षा देते जाओ"मैने पर्स में से 500 रुपये का नोट निकालकर दुल्हे के हाथ में देते हुए कहा कि बेटा इसे मसलकर जमीन पर फेंक दो ?"दुल्हे ने समझदारी पुर्वक कहा "अंकल, ऐसी सलाह ? पैसे को तो हम लक्ष्मी मानते हैं न...."मैंने जवाब मे