छोटे-छोटे प्रयास

  • 1k
  • 291

1. किसान की सीखएक बार बादलों की हड़ताल हो गई बादलों ने कहा अगले दस साल पानी नहीं बरसायेंगे। ये बात जब किसानों ने सुनी तो उन्होंने अपने हल सम्भाल कर रख दिये, लेकिन एक किसान अपने नियमानुसार हल चलाता रहा। यह देख उधर से गुजर रहे बादलों ने किसान से पूछा, भाई पानी तो हम बरसाएंगे नहीं फिर क्यों हल चला रहे हो? किसान बोला कोई बात नहीं पानी जब बरसेगा तब बरसेगा लेकिन मैं हल इसलिए चला रहा हूँ कि मैं दस साल में कहीं हल चलाना न भूल जाऊँ। अब बादल भी घबरा गए कि कहीं हम