शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 21

  • 807
  • 360

शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल ( पार्ट -२१)बहुत सारे सवाल और जवाब हैंलेकिन सच कम बोला जाता हैभाई ये कोर्ट का मामला है!ग़लतबयानी जीतती है जांच सतही हैपकड़ा गया चोर उसको मानते हैछोटा आदमी जल्द ही पकड़ लिया गयाबड़े-बड़े गुनहगार निकल जाते हैं...-----------शुभम को वो दिन याद आया जब युक्ति की चिठ्ठी लेकर उसके भाई के घर पहूंचा था।भाई रवि ने चिट्ठी पढ़ी अब आगे...चिठ्ठी पढ़कर रवि खुश दिखाई नहीं दिया। रवि सोच कर बोला   रवि:-"बस इतना ही..इसके अलावा?"डॉक्टर शुभम:- "हां.. मैंने युक्ति का मामला पढ़ा था लेकिन यह एक पुलिस जांच थी। लेकिन मुख्य बात क्या थी जिसने युक्ति को