अध्याय 45 पिछला सारांश: धनंजयन के अक्का से शादी करने के लिए जब कुमार कहता है तो सब लोग आश्चर्य चकित रह जाते हैं। कार्तिका भी बहुत खुश हुई। उसने कहा अपने कंपनी में जनरल मैनेजर पद देने का वायदा किया। कार्तिका के बड़प्पन को जानकर धनंजयन की अम्मा ने कहा यह पूरा मेरा परिवार ही कार्तिका के लिए समर्पित है। उसके अप्पा के लिए हम हिम्मत बनकर उनके साथ रहेंगे ऐसा वायदा किया। कुमार और शांति से लिए सगाई की फोटो को दामोदरन और उनके बेटे विवेक को धनंजयन ने भेजा। इसको देखने के बाद कृष्णराज के बेटे को