अपराध ही अपराध - भाग 39

अध्याय 39   पिछला सारांश:  दामोदरन अपने जाल में धनंजयन को फंसाने की योजना बना रहे थे। अपने धंधे के पार्टनर रामकृष्णन के लड़के को धनंजयन के बड़ी बहन से शादी करने के लिए प्रयत्न कर रहे थे।  मलेशिया में कानून के विरुद्ध कार्यों में लगे हुए रामकृष्णन के बारे में पुलिस में उनका एजेंट के पकड़े जाने पर उनका नाम बता देता है। अब मैं निश्चित रूप से कैद हो जाऊंगा डर से वह दामोदरन को फोन कर देता है। वह ‘हार्ट अटैक’ हो गया ऐसा नाटक करने को कहता है। फिर दामोदरन को उसके पहचान वाले डॉक्टर के