स्वच्छ भ्रष्टाचार पर कुछ घटिया रचनाएँ

  • 720
  • 204

य़ह  व्यंग्यात्मक कविता है जो भ्रष्टाचार पर आधारित है:भ्रष्टाचार का खेलनेता और अफसर का, समझौता है निराला,भ्रष्टाचार की गंगा में, सबने हाथ डाला।जनता की सेवा का, करते हैं ये दावा,पर असल में तो बस, नोटों का है धंधा।फाइलें घूमती हैं, रिश्वत की चक्की में,सच की आवाज़ दबती, झूठ की बस्ती में।कुर्सी की भूख में, सब कुछ है जायज़,ईमानदारी की बातें, बस हैं एक साज़।जनता की उम्मीदें, टूटती हैं रोज़,भ्रष्टाचार की जड़ें, फैलती हैं रोज़।पर एक दिन आएगा, जब जागेगी जनता,भ्रष्टाचार के खिलाफ, उठेगी एक क्रांति।आओ मिलकर लड़ें, इस बुराई के खिलाफ,वाट लगाएं एसे समझौते की , न रहे भ्रांति जंगलों का