अच्छे संस्कार

  • 1.7k
  • 492

 अच्छे संस्कार एक बहुत ही बड़े उद्योगपति का पुत्र कॉलेज में अंतिम वर्ष की परीक्षा की तैयारी में लगा था, उसके पिता उसकी परीक्षा के विषय में पूछते है तो वो जवाब में कहता है कि हो सकता है कॉलेज में अव्वल आऊँ,अगर मै अव्वल आया तो मुझे वो महंगी वाली कार ला दोगे जो मुझे बहुत पसन्द है, तो पिता खुश होकर कहते हैं क्यों नहीं अवश्य ला दूंगा। ये तो उनके लिए आसान था, उनके पास पैसो की कोई कमी नहीं थी। जब पुत्र ने सुना तो वो दोगुने उत्साह से पढाई में लग गया। रोज कॉलेज आते - जाते