You Are My Choice - 33

  • 1.3k
  • 630

"डॉक्टर राजशेखर आप कुछ बोलेंगे... या आज फिरसे आपका टाइमपास करने का ही इरादा है?" बहुत देर से चुप बैठे जय को काव्या ने पूछा। "ही इग्नोर्स.." जैसे ही काव्या ने पूछा तुंरत जय ने कह।"वॉट.. डू यू... मीन बाय धीस?" काव्या उसकी बात समझ नहीं पाई।"आकाश श्रेया से ठीक से बात नहीं कर रहा है। उसकी बातो का सही से जवाब नहीं देता। मुझसे भी ठीक से बात नहीं करता।"उसकी बाते सुन काव्या ने भी हताश होकर कहा, "हो सके उतना अवॉइड करने की कोशिश करता है। न हंसता है न हंसाता है। हमेशा एक ही एक्सप्रेशन।"जय उसकी ऐसी बाते