Venom Mafiya - 7

  • 1.7k
  • 730

अब आगे दीवाली के बाद की सुबह अंश के लिए नई मुश्किलें लेकर आई। राघव का धमकी भरा मैसेज – "ये दीवाली तेरा अंत लेकर आएगी" – उसे भीतर तक झकझोर गया था। अंश जानता था कि अब राघव की धमकियों को हल्के में लेना उसके लिए खतरनाक हो सकता है। उसने आदित्य और कबीर से मिलने का फैसला किया ताकि राघव को उसी की भाषा में जवाब दिया जा सके।एक सीक्रेट जगह पर अंश, आदित्य और कबीर मिलते हैं। वहाँ अंश ने ठान लिया कि अब राघव की हर चाल का जवाब उसके तरीके से ही देगा। अंश ने अपनी