Venom Mafiya - 4

  • 1.6k
  • 802

अब आगे सिया कैंटीन में बैठी अपनी किताबों में खोई हुई थी। अचानक उसके कानों में एक तेज़ गाड़ी की आवाज़ पड़ी। बाहर एक काली एसयूवी गेट के पास आकर रुकती है। उस कार को देख कर ही सिया का दिल ज़ोर से धड़क उठा। उसके मन में अजीब सा डर और बेचैनी फैल गई। उसे तुरंत उस रात का वो खौफनाक मंजर याद आ गया, जब उसने पहली बार अंश को देखा था और उसकी आँखों में उस क्रूर गुस्से को महसूस किया था।उधर, अंश कॉलेज के डीन से मिलने आया था। अंश जोकि बहुत स्टाइल में कार से उतरता है।