Venom Mafiya - 3

  • 1.8k
  • 962

         ( बदले की भावना और अनजानी यादें )  अंश अपने ऑफिस में अपने सबसे करीबी आदमियों, कबीर और आदित्य के साथ बैठा था। उस रात उस पर हुए हमले का बदला लेना उसकी पहली ख्वाहिश बन गई थी। उसके चेहरे पर वही गुस्सा था, जो उसे पहले भी कई बार खतरनाक फैसले लेने पर मजबूर कर चुका था।"राघव ने अपनी हदें पार कर दी हैं," अंश ने गुस्से से कहा। "मुझे इस बात का पता करना है कि उस हमले में और कौन-कौन शामिल था।"कबीर ने कहा, "भाई, हमने कुछ लोगों का पता लगाया है। राघव ने