एसीपी रुद्र - 3

  • 1.7k
  • 669

अगली सुबह रूद्र अपने ऑफिस आने के लिए तैयार होता है कार में बैठता है और ऑफिस आता है विकास और उसकी टीम पहले से ही वहां मौजूद होती है रुद्र सबसे मिलता है और अपने केबिन में जाकर दोनों फाइलों को पढ़ता है  और फिर  विकास को अपने ऑफिस के अंदर बुलाता हैरुद्र फाइल पढ़ते हुए - विकास पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई?विकास- सर मैने डॉक्टर से बात की है कल तक रिपोर्ट आ जाएगी ।दोनों बात कर रहे  होते हैं कि पूछताछ के लिए जिन-जिन लोगों को बुलाया गया था वह सभी लोग आ गए थे अब एक-एक करके रूद्र