खामोशी का रहस्य - 6

  • 1.3k
  • 579

और अनुराग टूर पर जाता तो माया को साथ ले जाने लगा। अब पति के टूर पर जने पर माया को अकेले तनहा नही रहना पड़ता था। "जब तुम्हे ऐसा ससुराल मिला।त पति इतना ख्याल रखता था।फिर तलाक क्यो दिया?"माया के वैवाहिक जीवन के बारे में जानकर दीपेन ने माया से प्रश्न किया था। "मेरे दामन में दाग लग चुका था कैसा दाग "क्या करोगे जानकर "क्या मुझे जानने का अधिकार नही है?। माना कि मेरा तुमसे कोई रिश्ता नहीं है लेकिन मैं दोस्त तो हूँ तुम्हारा" "वो मेरे जीवन की काली रात थी काली रात?माया की बात सुनकर दीपेन