संघर्ष

  • 1.4k
  • 1
  • 564

एक बहुत छोटा शब्द है संघर्ष लेकिन इस शब्द का मतलब केवल वह जानता है जिसमें कुछ करने की काबिलियत होव्यक्ति की कहानी मैं आपको बताने जा रहा हूं वह कुछ भी करने से बहुत डरता है छोटे-छोटे काम करने से भी डरता था अगर गलत हो गया तो लोग क्या कहेंगे लोग तो ताना मार  से मार देंगे। उसकी मुलाकात एक बाबा से हुई उसने अपनी परेशानी बातों को बताई तो बाबा ने उसक समाधान करने का फैसला किया उन्होंने उसे उपदेश देते हुए कहा संघर्ष तो तुम्हें बनाने के लिए भगवान ने भी बहुत किया था लेकिन छोड़ते