बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 21

  • 1.7k
  • 672

   शाम का समय,   सिद्धांत का घर,   शांतनु ने देखा कि माहौल कुछ ज्यादा ही भारी हो रहा है इसलिए उसने बात को बदलते हुए कहा, " अच्छा, ये सब छोड़ो, ये बताओ कि एडमिशन कहां लिया है ! "   यश ने कहा, " इग्नू में । "   लक्ष्मी ने मुस्करा कर कहा, " ये तो और भी अच्छा है ! "   शांतनु ने उसकी ओर देख कर कहा, " कैसे ? "   लक्ष्मी ने कहा, " भाई, दोनों दोस्त इग्नू से पढ़ रहे हैं तो ये दोनों सब कुछ एक साथ कर लिया करेंगे और फिर MSc भी साथ