बेजुबान - 2

  • 1.6k
  • 687

उस रात वह बिस्तर में लेटा हुआ था।मोबाइल का जमाना था नही।मतलब हमारे यहाँ मोबाइल नही आया था।टेलिविजन हमारे देश मे आ चुका था।लेकिन तब हर घर मे नही होता था।अकेला रहता था।करता क्या।खाना खाने के बाद बिस्तर में आ लेटा था।तभी दरवाजे पर दस्तक हुई।कौन है रात में।कही उसे भृम तो नही हुआ।वह लेटा रहा।तब दरवाजा जोर से पीटा जाने लगा।कौन है जो दरवाजे को इतनी जोर से पीट रहा है।उसे उठना पड़ा।उसने आकर दरवाजा खोला था।बाहर बुरका पहने एक युवती खड़ी थीकौन हो तुम।वह उस युवती से पूछना चाहता था।लेकिन उस युवती ने उसे इतना मौका ही नही