स्वस्थ, सुंदर, गुणवान, दीर्घायु-दिव्य संतान कैसे प्राप्त करे? - भाग 5

  • 1.1k
  • 459

गर्भस्थ शिशु से बात करने का तरीकाशिशु को कहानी सुनाना : "मेरे प्यारे शिशु! मैं तुम्हारी माँ हूँ, तुम अपने गर्भकाल का आनंद लो, गर्भवास के बाद तुम्हारे सुन्दर प्यारे मुखडे को मैं देख पाऊँगी, लो मैं तुम्हें बचपन का एक किस्सा सुनाती हूँ। आज मैं आपको अपने बचपन की एक कहानी सुनाती हूं। होली का दिन था हम सब बच्चे पूरे जोश में थे, पापा कहीं बाहर गए हुए थे. लेकिन ठीक होली के दिन उनका वापस आना हुआ, तो हमारा जोश चौगुना हो गया। ढेर सारी मिठाइयां और रंग लेकर आए। मेरी रंग में कोई रुचि नहीं होती,