बियोंड वर्ड्स : अ लव बॉर्न इन साइलेंस - भाग 20

  • 1k
  • 411

   सुबह का समय,   फातिमा हॉस्पिटल,   सिद्धांत के सवाल पर मिसेज माथुर ने ना में सिर हिला दिया तो सिद्धांत ने कहा, " फिर टेंशन लेना बंद करिए और हमारे डिस्चार्ज पेपर्स रेडी करवाइए । "   मिसेज माथुर ने कन्फ्यूजन के साथ कहा, " डिस्चार्ज पेपर्स ! "   सिद्धांत ने खाना खाते हुए कहा, " हां, डिस्चार्ज पेपर्स या... "   फिर उसने अपनी भौंहें उठा कर कहा, " हमारे बिना घर बहुत अच्छा लग रहा है ! "   इससे पहले कि मिसेज माथुर कुछ कहतीं, दरवाजे के पास से लक्ष्मी की आवाज आई, " बिलकुल हमारे मन की बात बोल