बच्चों में डाले गर्भ से संस्कार - 6

  • 954
  • 327

बच्चे कि पांचो इन्द्रिया गर्भ में ही डेवलप हो जाती है—बच्चे कि पांचो इन्द्रिया गर्भ में ही डेवलप हो जाती है। मानव शरीर में पांच इंद्रियां होती है - छूना, चखना, सूँघना, सुनना , देखना। ये सम्पूर्ण इन्द्रिया गर्भ में कम्प्लीटली डेवलप हो जाती है। प्रथम इंद्रिय छूना नौवें सप्ताह में डेवेलोप हो जाती है। उसके के बाद द्वितीय इंद्रिय सूँघना तो ऑलमोस्ट दसवे से तेहरवें सप्ताह में डेवेलोप हो जाती है। उसके के बाद तृतीय इंद्रिय चखना तो तेहरवें से पन्द्रवे सप्ताह में डेवेलोप हो जाती है। उसके के बाद चौथी इंद्रिय सुनना वो 18 से 25 सप्ताह में